राजस्थान में बढ़ा बीजेपी का कुनबा, धन सिंह रावत समेत कई नेता हुए पार्टी में शामिल

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब पाँच महीने से भी कम समय बचें हैं। लिहाज़ा काउंटडाउन शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष दोनों भरपूर दम-खम से चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही देश की सियासत भी करवट बदलने लगी है। राजनीतिक पार्टियां और नेता अपनी-अपनी संभावनाएं तलाशने लगे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मुनाफा होता दिख रहा है जिससे भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। जी हाँ राजधानी जयपुर में पूर्व राज्य मंत्री और पूर्व सांसद धन सिंह रावत समेत कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनके अलावा फुलेरा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे डी.डी.कुमावत, पूर्व विधायक गीता वर्मा ने भी बीजेपी का दामन थामा है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि इन सभी नेताओं ने बिना किसी शर्त के बीजेपी की सदस्यता ली है। सभी ने संकल्प लिया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।
दरअसल आपको बतातें चलें शनिवार को एक पूर्व सांसद, तीन पूर्व विधायकों और चार रिटायर्ड अफसरों सहित 16 लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक वासुदेव देवानानी मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व सांसद, विधायकों और ब्यूरोक्रेट्स का कहना है कि बीजेपी ही देश की सबसे भरोसेमंद पार्टी है जो जनहित और देशहित में काम करती है। बीजेपी का दामन थामने वालों में सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद धन सिंह रावत का है। इनके अलावा पूर्व विधायक पवन दुग्गल, रविन्द्र बोहरा और गीता देवी भी शामिल हैं। इनके साथ रिटायर्ड आईपीएस जसवंत संपतराम, रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह, स्टेट जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त रहे दिनेश रंगा भी बीजेपी में आए। आपको बतातें चलें राजस्थान बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहितकारी नीतियों एवं बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर आज तमाम अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरकारी अधिकारियों ने आज जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।”
ये भी पढ़ें: बंगाल में स्कूल से लौट रही छात्रा से युवकों ने किया गैंगरेप, सभी गिरफ्तार