
नई दिल्ली: रविवार को BJP ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Suspended) और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित (Naveen Jindal Expelled) कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद इसको लेकर काफी विरोध भी जताया गया। बयान पर मचे हंगामे के बाद बीजेपी की ओर से एक्शन लिया गया है। नूपुर शर्मा के साथ ही बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी का कड़ा एक्शन
बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। बीजेपी ने कहा कि पार्टी किसी भी धर्म से जुड़े व्यक्तित्व के आलोचना की कड़ी निंदा करती है। बीजेपी के इस बयान को पार्टी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Suspended) के बयान के संदर्भ में देखा जा रहा था। हालांकि, पार्टी ने अपने बयान के संदर्भ में नूपूर शर्मा का सीधे-सीधे जिक्र नहीं किया था। वहीं इसके कुछ घंटे बाद ही नूपुर शर्मा को निलंबित करने की खबर आती है।
प्रवक्ता नूपुर शर्मा 6 साल के लिए सस्पेंड
बता दें कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Suspended) के खिला 3 मामले भी दर्ज हुए हैं। पहली FIR मुम्बई में रजा अकादमी ने कराई है, दूसरी पुणे के कोंढवा पुलिस स्टेशन में NCP के एक नेता ने और तीसरी एक पुलिस अधिकारी ने हैदराबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। सभी मामलों में मुस्लिम भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए गए हैं।
नवीन कुमार जिंदल भी निलंबित
वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल (Naveen Jindal Expelled) ने ट्वीट में सफाई देते हुए कहा है कि हम सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करते हैं। लेकिन सवाल सिर्फ़ उन मानसिकता वालों से था जो कि हमारे देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग करके नफ़रत फैलाते हैं। मैंने सिर्फ़ उन्हीं से एक सवाल पूछा था। इसका अर्थ ये नहीं कि हम किसी भी धर्म के खिलाफ है।