राजनीति

राहुल गांधी पर बरसे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा , कह डाली ये बात

नई दिल्ली:  बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा  ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में छोटी सी बच्ची के साथ के साथ दुष्कर्म हुआ, इस मामले पर भी राहुल गांधी जी ने राजनीति की और कानून के दायरे से बाहर जाकर बच्ची के माता-पिता की तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाला था। पात्रा ने विपक्ष पर खूब जमकर हमला बोला है।

पात्रा ने आगे कहा कि पीड़िता की मां ने खुद बयान देकर कहा है कि हमारे परिवार से तस्वीर सार्वजनिक करने की कोई हामी नहीं दी है। बच्ची की मां जब मीडिया से बात कर रही थीं, तब भी उन्होंने अपनी पहचान को छिपाया था। दुखद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश से इतना बड़ा झूठ बोला है। जब राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार की तस्वीर साझा की, तब ट्विटर ने अपनी पॉलिसी के अनुसार कार्रवाई की थी। तब राहुल गांधी ने देश से झूठ बोला था कि पीड़िता के परिवार ने उनको स्वीकृति दी थी। कोई भी जिम्मेदार राजनेता ऐसा नहीं कर सकता।

साथ ही बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने नव-नियुक्त मंत्रियों के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है। लेकिन बंगाल में 30 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को, जो जन-आशीर्वाद यात्रा में जो भाग ले रहे थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल में बिना कारण जन-आशीर्वाद यात्रा जगह-जगह रोकी जा रही है। सबसे दुखद है कि मतुवा समाज के बेटे शांतनु ठाकुर जी, जिन्हें मंत्री बनाया गया है, वो बंगाल से सांसद हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। ये मतुवा समाज को आहत करता है।

Related Articles

Back to top button