‘शशि थरूर ने भारत प्रथम की बात की इसलिए…’, कांग्रेस का सांसदों के प्रतिनिधिमंडल पर सवाल उठाने पर बीजेपी का पलटवार

BJP
BJP: केंद्र सरकार ने आतंकवाद और आतंकियों को पालने पोसने वाले पाकिस्तान का चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब करने की ठान ली है। इसके लिए सरकार ने 7 प्रतिनिधिमंडलों को चुना है। इनमें से एक का नेतृत्व करने के लिए सरकार ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को चुना है। हालांकि कांग्रेस ने जो चार नाम दिए थे उसमें शशि थरूर का नाम नहीं था। वहीं सरकार ने कांग्रेस के दिए नामों में से एक सांसद आनंद शर्मा को चुना है। जिस पर कांग्रेस सरकार पर ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा आप क्रोनोलॉजी समझिए। 16 तारीख को सरकार की तरफ से किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की और सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के लिए हमारी पार्टी से 4 नामों की मांग की. राहुल गांधी ने पत्र लिखा और 16 तारीख को 12 बजे से पहले हमने 4 नाम भेजे- आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, नासिर हुसैन और राजा बरार सरकार की शुरू से ही शरारती मंशा थी, उन्होंने 4 और नाम जोड़े जो इसमें नहीं हैं, इसमें से सिर्फ आनंद शर्मा का नाम है। हम क्या कह सकते हैं, ये हमारे सांसद हैं, कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं, उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए लेकिन हमारी पार्टी की तरफ से हमने 4 नाम दिए. हम जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण किया जा रहा है लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मानना है कि राष्ट्रीय हित सबसे महत्वपूर्ण है सर्वोपरि, सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा उन्होंने हमारी सूची से केवल एक नाम शामिल किया है, 4 और हमारे सांसद हैं, वे पार्टी के प्रतिनिधि नहीं हैं, लेकिन उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए और इस पर राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.
राजनीति करना उचित नहीं होगा
जयराम रमेश ने कहा वह 4 नाम बहुत सोच-विचार के बाद दिए गए थे, हमारे शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा के बाद नाम दिए गए थे और जो 4 नाम जोड़े गए हैं वह वरिष्ठ सांसद हैं, एक पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं, वे अनुभवी हैं, इसमें कोई शक नहीं है कि वे अच्छी विदेश नीति जानते हैं। उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए, हमारी पार्टी की तरफ से हमसे 4 नाम मांगे गए थे और हमने वह दे दिए। इस पर राजनीति करना उचित नहीं होगा।
बीजेपी ने किया पलटवार
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला कांग्रेस के बयान पर कहा जब पाकिस्तान के आतंकी कनेक्शन और सांठगांठ का पर्दाफाश हो रहा है, तो हम दलगत राजनीति नहीं करते बल्कि इससे ऊपर उठकर देश हित में राजनीति करते हैं. अगर कांग्रेस पार्टी शशि थरूर के इतने खिलाफ है तो आपने उन्हें सांसद क्यों बनाया, विदेश राज्य मंत्री क्यों बनाया, वे खुद संयुक्त राष्ट्र में उच्च पद पर रह चुके हैं। क्या कांग्रेस पार्टी शशि थरूर से इसलिए इतनी नाराज है क्योंकि उन्होंने भारत प्रथम की बात की? कांग्रेस पार्टी द्वारा सुझाए गए नामों में एक-दो नाम ऐसे हैं जिन पर गंभीर आरोप हैं कि उनके चुनाव के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. लेकिन कांग्रेस इसमें भी दल हित को ऊपर रख रही है।
ये भी पढ़ें: भारत ने बांग्लादेश को दिया बड़ा व्यापारिक झटका, चीन से बढ़ती नज़दीकी पड़ी भारी, लैंड पोर्ट्स से आयात पर लगा बैन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप