Bihar: चिराग पासवान की मां के खिलाफ अभद्र भाषा के मामले में चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी प्रवक्ता

BJP Protest in Bihar
BJP Protest in Bihar: जमुई में तेजस्वी की सभा में चिराग पासवान की मां के खिलाफ अभ्रद्र भाषा के प्रयोग के आरोप ने तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले में एनडीए ने कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि चिराग पासवान की मां के खिलाफ जाति सूचक शब्द का उपयोग करके उन्हें अपमानित किया गया. अब इस मामले में पूर्व विधायक भाजपा प्रवक्ता उषा विद्यार्थी के नेतृत्व में एनडीए की महिला कार्यकर्ता और नेता चुनाव आयोग पहुंची हैं.
इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता उषा विद्यार्थी ने कहा कि महिला के बारे में मंच और मंच के नीचे अपशब्द का प्रयोग किया गया। लोकतंत्र में इस तरह की गाली गलौज की परंपरा हमारे यहां नहीं रही है। जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मां बहन की गाली दी गई है। इस घटना की पुनरावृति न हो, इसके लिए हम लोग चुनाव आयोग आए हैं। हमारी मांग है कि एफआईआर दर्ज हो और उस पर कार्रवाई हो ताकि अभी जो चुनाव बाकी है, वहां किसी प्रकार की जाति सूचक शब्दों का प्रयोग नहीं हो. महिलाओं के खिलाफ गाली गलौज न हो।
उषा विद्यार्थी ने कहा कि तेजस्वी यादव के मंच से यह हुआ है। उनके कार्यकर्ताओं द्वारा हुआ है। उनके नेताओं द्वारा किया गया। इलेक्शन कमीशन जांच करे। पूरे मामले की वीडियो क्लिप को देखे। उन पर केस हो, तेजस्वी प्रसाद पर केस हो। आखिर इतनी हिम्मत कैसे हुई कि किसी की मां के खिलाफ, चिराग पासवान के परिवार के खिलाफ गाली गलौज की गई।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: RJD को एक और नेता का गुड बाय, भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार JDU में आए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप