Advertisement

Bihar: RJD को एक और नेता का गुड बाय, भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार JDU में आए

BULO Mandal join JDU

BULO Mandal join JDU

Share
Advertisement

BULO Mandal join JDU: पिछले कई दिनों से लगातार झटके झेल रही RJD को एक झटका और लगा है। दरअसल वृषण पटेल, देवेंद्र यादव के बाद अब भागलपुर के पूर्व सांसद और राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बुलो मंडल ने इस्तीफा देने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर कई आरोप भी लगाए हैं।

Advertisement

जनता दल यूनाइटेड के राजधानी पटना स्थित प्रदेश ऑफिस में जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अपनी उपस्थिति में उन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई। बुलो मंडल के साथ करीब 50 राष्ट्रीय जनता दल के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी जदयू का दामन थामा।

जेडीयू में आए बुलो मण्डल ने कहा कि हम सीएम नीतीश कुमार पर आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी में आए हैं। आरजेडी अब नहीं रही। लालू युग की आरजेडी ख़त्म हो गई। आरजेडी में आंतरिक क्लेश है।उन्होंने सीएम नीतीश की तारीफ़ की। उन्होंने कहा, आरजेडी को मेरी ज़रूरत नहीं थी। इसलिए आज मैंने जेडीयू का दामन थामा। मैंने जबसे राजनीति शुरू की , तबसे जेडीयू के नेताओं के साथ सुख दुख में शामिल रहा हूं।

इस मौके पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि बुलो मण्डल ने आज जेडीयू का दामन थामा है। में उनका स्वागत करता हूँ। इन्होंने जो अपना दुःख और पीड़ा बताई, वो आपने सुना। मैं ख़ुद भागलपुर से जुड़ा हूं। 2019 में ही चाहता था कि ये जेडीयू में आएं लेकिन कुछ बातें थीं, इन्होंने मना कर दिया था। आज इनको इतना दुःख हुआ कि आज जेडीयू का दामन थामा।

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ही पिछड़ों को आगे लेकर आए, महिलाओं के लिए काम किया, ग़रीबों के लिए काम किया। पहले भागलपुर से पटना आने में 12 घंटा लगता था लेकिन आज नीतीश कुमार के विकास की वजह से 5 घंटे में ही लोग यहां आ जाते हैं। ललन सिंह ने कहा कि बुलो मण्डल के आने से पार्टी बहुत मज़बूत होगी। हम उनको विश्वास दिलाते कि यहाँ इन्हें कोई दिक़्क़त नहीं होगी।

इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आज बुलो मण्डल ने आरजेडी छोड़ जेडीयू का दामन थामा। उसके लिए मैं उनका स्वागत करता हूं। लगातार जेडीयू में आरजेडी के कार्यकर्ता आ रहे हैं। जिन्होंने जेडीयू का दामन थामा है उन्होंने यही कहा कि जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार हमेशा बिहार के विकास की बात करते हैं।

वहीं विजय चौधरी ने कहा कि जो लोग आ रहे हैं वो मुख्य तौर पर अल्पसंख्यक और दलित समाज के लोग हीं आ रहे हैं। हमारी पार्टी की पहचान ही अति पिछड़ा को आगे लाने की है। आगामी चुनाव में जेडीयू और मज़बूत बनती जा रही है। एनडीए की उपलब्धि दुनिया जानती है। कैसे पीएम मोदी ने देश में और सीएम नीतीश ने बिहार में काम किया।

आयोजन में उपस्थित जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह ने कहा कि आरजेडी नेता और सांसद बुलो मण्डल ने आज जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ आरजेडी के 50 नेताओं ने जेडीयू का दामन थामा। मण्डल को पार्टी की सदस्यता सांसद ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने दिलाई।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: बांका के युवक की कश्मीर में आंतकवादियों ने की हत्या

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *