Birthday Special: सीएम नीतीश कुमार को नेताओं ने दी बधाई, की स्वस्थ जीवन की कामना

Birthday Special of CM Nitish

Birthday Special of CM Nitish

Share

Birthday Special of CM Nitish: शुक्रवार 1 मार्च 2024 को सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर उन्हें कई हस्तियों ने बधाइयां दीं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सांसद संजय झा और प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सभी का आभार जताया। सीएम नीतीश कुमार आज 73 साल के हो गए। बीजेपी और जेडीयू समेत देश के दिग्गज नेताओं ने बधाई संदेश भेजा. कई नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश दिए। वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम को बधाई दी।

वहीं पीएम मोदी ने X हैंडल पर पोस्ट पर उनके जनता की सेवा में लंबे और स्वस्थय जीवन की कामना की. नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।

सीएम नीतीश कुमार ने भी सभी का आभार जताया

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को भी दिया धन्यवाद, वहीं उन्होंने जेडीयू नेता अशोक चौधरी, ललन सिंह, नीरज सिंह का भी आभार जताया।

यह भी पढ़ें: जन्मदिवस पर विशेषः राजनीति का वो ‘इंजीनियर’ जिसने बिहार में विकास की ऊर्जा का किया संचार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”