Uttar Pradesh

बिंदकी क्षेत्राधिकारी ने शहीद की पत्नी को सौंपा 45 लाख का चेक, कराया झंडारोहण

फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी के खजुहा कस्बे से एक मामला सामने आया है। दरअसल, चौकी में तैनात ड्यूटी के दौरान शहीद हुए आरक्षी प्रमोद कुमार की 16 अप्रैल 2023 को एक ट्रक दुर्घटना में मौत हुई थी। मरणोपरांत सिपाही का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम क्रिया संपन्न हुई थी। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर खजुहा चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पांडे ने मानवीयता की मिशाल पेस करते हुए मृत आरक्षी की पत्नी द्वारा खजुहा चौकी में ध्वजारोहण करवाया।

जिसको देखकर ग्रामीणों के नेत्रों से अश्रु छलक पड़े और वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने चौकी प्रभारी द्वारा किए गए कार्य की बेहद प्रसंशा भी की। जब चांदनी से बात की गई तब उसके नेत्रों से अश्रु छलक पड़े। उसने कहा कि स्टाफ द्वारा दिए गए सम्मान से मैं अभिभूत हो गई हूं। इसके बाद बिंदकी क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने मृत आरक्षी की पत्नी चांदनी को 45 लाख की चेक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खजुहा के ब्रांच मैनेजर दिनेश कुमार साहू के साथ मिलकर सौंपा। साथ ही इन दोनो लोगो ने चांदनी के भविष्य की उज्ज्वल कामना की इस मौके पर खजुहा चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पांडे, उपनिरीक्षक गोविंद यादव कप्तान सिपाही समेत समस्त स्टाफ एवम चांदनी के परिजन मौजूद रहे।

(फतेहपुर से अमर दीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: मथुरा में बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या, लोहे की रॉड से उतारा मौत के घाट

Related Articles

Back to top button