Bijnor: तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, 9 शिव भक्त घायल, 3 की हालत नाजुक 

Share

Bijnor: शिव रात्रि का त्यौहार नज़दीक है ऐसे में शिव भक्तों का जत्था हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए निकल पड़ा है. ऐसे में ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर दो दर्जन के करीब शिव भक्त हरिद्वार के लिए गंगा जल लेकर निकले थे कि बीच रास्ते मे तेज़ रफ़्तार टैंकर ने ट्रेक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि 9 शिव भक्तों के गम्भीर चोट आई है. जबकि तीन शिव भक्तों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें बिजनौर ज़िला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

Bijnor: शिव रात्रि के त्यौहार को लेकर मुरादाबाद व रामपुर ज़िले के रहने वाले दो दर्जन के करीब शिव भक्त ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए निकले थे कि इसी बीच बिजनौर (Bijnor) के थाना अफजलगढ़ के मान नगर के NH-74 पर तेज़ रफ़्तार टैंकर ने बीती रात ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी कि शिव भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें 9 शिव भक्तों के चोट ज़्यादा आई है जबकि तीन शिव भक्तों की हालत नाजुक बनी हुई है शुरुवाती दौर में समाजसेवी व पुलिस के कई अफ़सरो ने आनन फानन में CHC पहुँचकर घायल शिव भक्तों की डॉक्टरों के साथ मदद की है।

(बिजनौर से ताबिश मिर्जा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Pakistan: आज चुना जाएगा पाकिस्तान का नया PM, शहबाज शरीफ हैं प्रबल दावेदार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर