
Bihar Vidhan Sabha: बिहार के पटना में 12 फरवरी से बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद सत्र की शुरू हो जाएगा। यह सूचना बिहार विधान परिषद के अवर सचिव प्रीतम सहाय द्वारा प्रेस रिलीज के माध्यम से दी गई। दरअसल 12 फरवरी को ही बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट भी होना है।
राज्यपाल देंगे अभिभाषण
12 जनवरी को सुबह 11 बजे विधानसभा में सदन की बैठक आयोजित की जाएगी। सुबह 11.30 बजे सेंट्रल हॉल में राज्यपाल अभिभाषण देंगे। इस दौरान दोनों सदनों के सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस दिन सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण (यदि कोई हो) किया जाएगा। . माननीय सभापति प्रारंभिक संबोधन करेंगे। वहीं सभापति द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण को प्रतिवेदित किया जाएगा। अभिभाषण की एक प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी तथा उस पर विचार-विमर्श के लिए समय आवंटित किया जाएगा।
पेश होगा धन्यवाद प्रस्ताव
इस दौरान बिहार विधान परिषद् के 206वें सत्र के लिए अध्यासीन सदस्यों की तालिका की घोषणा की जाएगी। यदि कोई अध्यादेश होगा तो उसे सदन के पटल पर रखा जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के आर्थिक सर्वेक्षण की एक प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी। मानीय राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसके अलावा शोक प्रकाश (यदि कोई हो) होगा।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की कार्यशाला में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर मंथन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”