Bihar: शाहनवाज हुसैन की तबीयत में सुधार, कल शाम को पड़ा था हार्ट अटैक

शाहनवाज हुसैन की तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें कल शाम को हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट
शाहनवाज हुसैन की तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें कल शाम को हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक आने के बाद उनकी एंजियोप्लेस्टी की गई थी। डॉक्टर ने बताया है कि शाहनवाज हुसैन कल से बहुत बेहतर स्थित में हैं। उन्हें ICU से सामान्य रूम में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि अगले कुछ दिन तक डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे।
बताया जा रहा है कि शाहनवाज हुसैन मुंबई में बांद्रा विधायक और बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार के घर पर गए थे। जहां उनकी तबीयत खराब होती देख आशीष शेलार उन्हें अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। उन् फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया गया।
“शाहनवाज हुसैन की तबीयत पहले भी खराब हो चुकी है”
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक आने के बाद शाम साढ़े 4 बजे मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर जलील पार्कर की निगरानी में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी और वह ICU में थे। इससे पहले पिछले महीने भी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, तब उन्हें नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। हालांकि एम्स के डॉक्टरों ने तब उन्हें बताया था कि वह वायरल और निमोनिया से पीड़ित हैं। जिसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी।
“पूर्व PM अटल बिहारी हुसैन की करते थे तारीफ”
शाहनवाज हुसैन बिहार के रहने वाले हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। हमेशा खुश रहने वाले और कम बोलने वाले शाहनवाज हुसैन काफी लोकप्रिय नेता हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी एक कार्यक्रम में उन्हें जब बोलते सुना था तो कहा था कि यह लड़का बहुत अच्छा बोलता है।
ये भी पढ़ें: नीतीश के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री का बयान