Bihar Recruitment 2021: बिहार में CHO के 2100 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

पटना। बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आवेदन का बेहतरीन मौका है। दरअसल बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी की (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। वैकेंसी के जरिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 2100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जो उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक और योग्य है वह बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ऑफिशियल वेबसाइट Statehealthsocietybihar.Org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है। आप वेबसाइट पर विजिट कर इससे जुड़ी और भी जानकारी ले सकते है।
इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी नर्सिंग या GNM की डिग्री होनी चाहिए। इसके तहत ही वो अप्लाई कर सकेंगे।
जानिए क्या होगी आयु सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु उम्र 21 साल जबकि अधिकतम उम्र 42 साल निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
जानिए आवेदन शुल्क
UR/EWS/BC/MBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा वहीं SC/ST और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किए गए है।
जानिए क्या होगा वेतनमान
जो उम्मीदवारों का पद पर चयन होगा उन्हें 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इससे जुड़ी और भी जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट Statehealthsocietybihar.Org पर जाना होगा उसके बाद Careers पर क्लिक करना होगा। फिर CHO Recruitment से संबंधित लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 है। तो फिर जल्द करें इस पद के लिए आवेदन।