Biharबड़ी ख़बर

प्रशांत किशोर को 25 हजार के मुचलके पर मिली जमानत, सुबह 4 बजे पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Bihar : BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। प्रशांत किशोर को उन्हें तड़के चार बजे गांधी मैदान से पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

बता दें कि अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर सो रहे प्रशांत किशोर को पुलिस जबरन एंबुलेंस से एम्स ले गई थी, इस बीच पटना पुलिस ने धरना स्थल को खाली करा दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस की ये कार्रवाई सोमवार तड़के सुबह साढ़े तीन से चार बजे के बीच हुई थी।

पुलिस प्रशांत किशोर को AIIMS में भर्ती नहीं करा पाई

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर जन सुराज पार्टी ने कहा था कि प्रशांत किशोर को आज (सोमवार) सुबह पुलिस आमरण अनशन से हिरासत में ले गई है और पिछले 5 घंटे से उन्हें पटना के आसपास घुमा रही है। पुलिस उन्हें AIIMS में भर्ती नहीं करा पाई क्योंकि वहां जन सुराज के समर्थक भारी संख्या में जमा हो गए। अभी तक पुलिस उनका मेडिकल जांच नहीं करा पाई है और उन्हें एंबुलेंस में लेकर घूम रही है।

प्रशांत किशोर को हटाए जाने पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर जीस जगह धरने पर बैठे हुए थे, वह प्रतिबंधित क्षेत्र है। हाईकोर्ट ने भी उस क्षेत्र में धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद प्रशांत किशोर वहां धरने पर बैठे हैं। प्रशासन उन्हें चार दिनों से धरना खत्म करने के लिए कह रहा था। जब प्रशांत किशोर नहीं हटे तो आखिरकार विधि संवत कार्रवाई की गई।

पटना डीएम ने दी जानकारी

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर और अन्य कुछ लोग पांच सूत्रीय मांगों को गैरकानूनी रूप से गांधी मैदान के प्रतिबंधित इलाके में गांधी की प्रतिमा के सामने प्रोटेस्ट कर रहे थे। प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी कर गर्दनीबाग में जाकर प्रोटेस्ट करने को कहा था। डीएम ने कहा कि प्रतिबंधित इलाके में गैरकानूनी रूप से प्रोटेस्ट करने को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है। प्रशासन की ओर से बार-बार किए गए आग्रह और उन्हें पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद उन्होंने जगह खाली नहीं की जिसके चलते आज उन्हें कुछ अन्य समर्थकों के साथ डिटेन किया गया।

यह भी पढ़ें : PM मोदी आज दिल्ली को देंगे 12200 करोड़ो रुपये की सौगात, नमो भारत से लेकर मेट्रो तक का विस्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button