Bihar News: ‘कौन जानता है खड़गे-फड़गे को’, PM उम्मीदवार के सवाल पर भड़क गए JDU नेता

Bihar News
इंडिया गठबंधन में काफी समय से पीएम चेहरे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि इन कयास पर विराम तो लग चुका है। लेकिन अब इसमें एक नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। अभी हाल ही में इंडिया अलायंस की हुई मीटिंग में बंगाल सीएम ममता बनर्जी द्वारा पीएम उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्ताव में पेश किया था। इस प्रस्ताव पर आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी सहमति जताई। लेकिन इस बीच ऐसा दिखाई दे रहा है कि पार्टी के इस फैसले से जेडीयू पार्टी ना खुश है।
जेडीयू नेता ने दिया विवादित बयान
अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू के नेता गोपाल मंडल(Bihar News) का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। इस बयान के कारण एक बार फिर वह सुर्खियों में दिखाई दे रहे है। आपको बता दें कि गठबंधन में पीएम चेहरे को लेकर प्रस्ताव पर मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर डाला है।
कौन है खड़गे?
जब मीडिया ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि क्या आप बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद पर बनाने के लिए सहमत है? तो इस सवाल पर गोपाल मंडल भड़क गए। इसी के साथ उन्होनें कहा कि खरगे फरगे को कौन जानता है। हम तो आपके ही मुंह से खरगे का नाम सुने हैं। इससे पहले हम जानते भी नहीं थे कि खरगे-फरगे कौन है। यह बात भी आज ही जाने हैं कि खरगे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।
खड़गे-फड़गे को कौन जानता है?
बता दें कि इस सवाल पर भड़कते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ही उन्होनें जान ने से इंकार कर दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान ही उन्होनें कहा कि आम लोगों में से कौन जानता है खरगे को, सभी लोग तो नीतीश कुमार को जानता है। पूरा देश नीतीश कुमार को जानता है। नीतीश कुमार के काम की वजह से उन्हें सभी लोग जानते हैं। नीतीश कुमार के नाम पर सभी लोग तैयार हो जाएंगे।
यह भी पढ़े:I.N.D.I.A Alliance Protest: राहुल गांधी का केंद्र पर वार, ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar