लालू जी की एक उम्र हो गई है, उनकी बात का कोई राजनैतिक अर्थ नहीं है : उपेन्द्र कुशवाहा

Bihar : लालू जी की एक उम्र हो गई है, उनकी बात का कोई राजनैतिक अर्थ नहीं है : उपेन्द्र कुशवाहा
Bihar : लालू प्रसाद द्वारा नए साल के मौके पर नीतीश कुमार को महागठबंधन में वापस आने के दिए गए ऑफर को लेकर सियासी गर्माहट अभी भी थमी नहीं है। हालांकि आज नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने खुलकर कहा कि वे एनडीए के साथ हैं, आरजेडी के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं है। वहीं इस मुद्दे पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लालू की इस बात का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं है।
लालू जी उम्र हो गई है- कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “लालू जी की एक उम्र हो गई है, कभी-कभी उन्हें पुरानी बात याद आती होगी तो मुंह से कुछ निकल जाता होगा। उनकी बात का कोई राजनैतिक अर्थ है ही नहीं कि इसपर टिप्पणी की जाए… नीतीश कुमार ने 1 बार नहीं कई बार स्पष्ट कर दिया कि वे साथ (NDA) हैं… इन बातों का कोई अर्थ नहीं है।” जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर उन्होंने कहा, “…वे सार्वजनिक क्षेत्र में आने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें जनता को दिखाना है कि वे कुछ कर रहे हैं। न तो उन्हें BPSC अभ्यर्थियों से कोई लेना-देना है और न ही उन्हें कोई दिलचस्पी है।”
लालू ने दिया था ऑफर
बता दें कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नए साल के मौके पर कहा था कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं और अब नीतीश को भी दरवाजा खोलकर रखना चाहिए। लालू यादव के इस बयान के बाद से अटकलें तेज हो गई थी कि नीतीश फिर से इंडिया गठबंधन में जा सकते है। लेकिन नीतीश ने अपने बयान से सबको चौका दिया। उन्होंने कहा कि वह दो बार गलती से उनके साथ चले गए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपने पुराने साथियों के साथ हैं और बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप