BIHAR: तेज रफ्तार हाइवा ने छात्रा को कुचला, मौत

घटनास्थल पर एकत्रित भीड़।
पटना में तेज रफ्तार हाइवा ने कॉलेज जाती एक छात्रा को कुचल दिया। घटना में छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने रास्ते पर जाम लगा दिया। हाइवा चालक घटना स्थल से फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने हाइवा में आग लगा दी।
गुस्साए लोगों ने हाइवा में लगाई आग
मौला बुद्धू चक निवासी जिमी रानी (15) बुधवार को कालेज जा रही थी। इस दौरान परसा बाजार थाना अंतर्गत टरंवा गांव के पास रास्ते में एक तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल डाला। इससे छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर वहां से फरार हो गया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों ने परसा मसौढ़ी मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
ये भी पढ़ें:PATNA: यात्रियों को नहीं देना होगा निर्धारित से अधिक किराया