Biharबड़ी ख़बर

CM नीतीश ने लालू यादव का ठुकराया ऑफर, कहा- इन लोगों ने कोई काम नहीं किया

Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव का ऑफर ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह दो बार गलती से उनके साथ चले गए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपने पुराने साथियों के साथ हैं और बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया है, खासकर महिलाओं के लिए किए गए कामों का। उन्होंने कहा कि मतदान के समय लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए क्या किया है।

प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में नीतीश ने लालू के ऑफर का जवाब देते हुए कहा, “हम तो दो बार गलती से उ सब के साथ चले गए थे, लेकिन अब उनको छोड़ दिया और अब पुराने साथियों के साथ हैं। उ सब महिला के लिए कोई काम करता था क्या? शाम होने के बाद कोई निकलता था क्या घर से? समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए हम लोगों ने काम किया है।”

हमने जीविका दीदी की शुरुआत की

नीतीश कुमार ने जीविका दीदी की शुरुआत करने का दावा किया है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि जीविका दीदी की जरूरतों के हिसाब से उनकी मदद की जाती है और आज उनके चेहरे में एक खुशी नजर आती है।

लालू यादव पर साधा निशाना

नीतीश कुमार ने लालू यादव पर भी निशाना साधा, कहा कि पहले शाम में छह बजे के बाद कोई बाहर नहीं निकलता था और लालू यादव की सरकार ने कोई काम नहीं किया था। उन्होंने यह भी कहा कि वह दो बार गलती से लालू यादव के साथ चले गए थे, लेकिन अब अपने पुराने साथियों के साथ हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं।

दरअसल, लालू यादव ने नीतीश कुमार की पार्टी के बारे में 1 जनवरी को कहा था कि कहा था कि आरजेडी का दरवाजा उनके लिए हमेशा खुला हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खोलकर रखना चाहिए। लालू यादव के इस ऑफर के बाद से ही बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी। बीजेपी, जेडीयू लेकर आरजेडी के तमाम नेता इस पर लालू यादव के इस ऑफर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। वहीं इन कयासों और हवा तब मिल गई जब राजभवन में राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की पीठ थपथपाई थी। जिसके बाद अब नीतीश कुमार इस बयान से सबकुछ क्लियर हो गया है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button