
Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार की तेघरा विधानसभा सीट, जो कि (बेगूसराय) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जो राजनीतिक और ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण रही है. बात 1951 की है, जब यह सीट अस्तित्व में आई थी, उस जमानें में कांग्रेस के उम्मीदवार रामचरित्र सिन्हा ने यहां से शानदार जीत दर्ज की थी. इतना ही नहीं एक दौर ऐसा भी रहा था कि जब उन्होंने 1957 में निर्दलीय के तौर पर खड़े होकर जीत हासिल की. वहीं इसके बाद 1962 में यहां से (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) CPI के (चंद्रशेखर सिंह) भी विजयी बने. 1962 के बाद इस सीट को समाप्त कर दिया गया था. जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया तो इस सीट को 2008 के परिसीमन के बाद फिर से बहाल किया गया, जिसके बाद 2010 में फिर से विधानसभा चुनाव हुए.
जीत की दौड़ में पिछले तीन चुनावों की झलक
CPI के (राम रतन सिंह) ने 2020 में 85,229 वोटों के साथ जेडीयू के बीरेंद्र कुमार (37,250 वोट) को 47,979 वोटों के भारी अंतर से हराकर अपने नाम जीत का खिताब दर्ज किया. वहीं भाजपा के ललन कुमार इस रेस में तीसरे स्थान पर रहे.
बात 2015 की करें तो राजद के बीरेंद्र कुमार ने 68,975 वोट हासिल कर बीजेपी के राम लखन सिंह (53,364 वोट) को करीब 15,611 वोटों से मात दी थी. जिसके चलते CPI के राम रतन सिंह ने इस दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया.
अब अगर 2010 के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी के ललन कुमार नें 38,694 वोटों के साथ CPI के राम रतन सिंह (32,848 वोट) को 5,846 वोटों से करारी हार दी थी. जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार जमशेद अशरफ को तीसरे स्थान का मुंह देखना पड़ा था.
2020
- राम रतन सिंह CPI
- वोट 85,229
- विजेता पार्टी का वोट % 49.8 %
- जीत अंतर % 28 %
2015
- बीरेन्द्र कुमार RJD
- वोट 68,975
- विजेता पार्टी का वोट % 43.2 %
- जीत अंतर % 9.8 %
नाम पार्टी वोट
राम लखन सिंह BJP 53,364
राम रतन सिंह CPI 25,818
Sanjeev Kumar Bharti IND 4,413
Nota NOTA 2,804
Deepak Kumar Singh IND 1,946
Shamsher Alam SP 1,384
Anil Kumar IND 1,114
CPI ने कई बार की है जीत दर्ज
बता दें कि तेघरा सीट पर यादव, पासवान, भूमिहार, यादव और मुस्लिम मतदाताओं की आबादी है. बेगूसराय में लेफ्ट पार्टियों का प्रभाव काफी रहा है, जहां इस सीट पर CPI कई बार जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं अब एक बार फिर से यहां 2025 का चुनाव CPI के लिए खुद को साबित करने वाला होगा जहां उनके सामने BJP JDU, RJD, और LJP जैसी पार्टियां चुनौती देने के लिए तैयार हैं.
क्या 2025 में फिर CPI का लहरेगा परचम ?
आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों से तैयारियां कर रही हैं. तेघड़ा विधानसभा सीट को लेकर एक बार फिर CPI की साख दांव पर लगी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राम रतन सिंह अपनी पकड़ बनाए रखेंगे या विरोधी दल का पलड़ा भारी होगा? इस चुनाव में ना केवल दलों की ताकत, बल्कि जनता का बदला हुए मिजाज भी देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : ‘हमारे लिए EAST का मतलब है, एम्पावर, एक्ट, स्ट्रेंथ और ट्रांस्फॉर्म…’, राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप