Delhi के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर दर्दनाक सड़क हादसा, BMW ने मारी कई गाड़ियों को टक्कर

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर एक बीएमडब्ल्यू कार ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू कार को एमपी का पूर्व निर्दलीय विधायक सुनील जैन चला रहा था। पुलिस ने थाने में आईपीसी की धारा 279/337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू कार ने एक वैगनआर कार और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में वैगनआर कार और स्कूटी सवार लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू ने एक किआ सेल्टोस कार को भी टक्कर मारी, जिसने दूसरी कार को टक्कर मार दी।