SCO summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कजाकिस्तान में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री जयशंकर इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बता दें कि अस्ताना में कजाकिस्तान द्वारा 3-4 जुलाई को एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. वहीं संसद सत्र भी 3 जुलाई तक चलेगा, जिसके कारण पीएम इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे.
इससे पहले खबर सामने आ रही थी कि पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं. वहीं लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी के पहली बार शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से से मुलाकात की उम्मीद जताई जा रही थी.
ये भी पढ़ें- Lucknow: देश की प्रतिष्ठा व अखंडता के लिए डॉ. मुखर्जी ने पद छोड़कर शुरू किया था आंदोलनः CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









