
आज रेलवे ने त्योहार के दिनों पर उपहार न देकर एक बड़ा झटका देने का काम किया है। बता दें कि बड़े झटके के रूप में देश के बड़े स्टेशनों में जहां लोगों का आना जाना ज्यादा रहता है ऐसे स्टेशनों में प्लेटफार्म टिकट पहले से तीन गुना ज्यादा कर दिया गया है, यानि अगर आप 10 रूपये किराया देते थे तो अब आपको उसी के लिए 30 रूपये चुकाने होंगे।
Read Also: मुकेश अंबानी के परिवार को अनजान से मिली जान से मारने की धमकी ! अस्पताल को उड़ाने की भी चेतावनी
कई बार देखा गया है कि स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ होने के चलते आम आदमी को कई तरह की समस्यायों से जूझना पड़ता है। कई दफा तो जेबकतरे भी इसका फायदा उठा लेते हैं और कई यात्रियों को खासा नुकसान हो जाता है। आम आदमी की इस दिक्कत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बड़ा ही अहम फैसला लिया है, जिसमें तीन गुना प्लेटफार्म टिकट में बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले को आज यानी 5 अक्टूबर को अमलीजामा पहना दिया जाएगा
किन स्टेशनों पर बढ़ाया गया किराया
- नई दिल्ली,
 
- पुरानी दिल्ली,
 
- आनंद विहार टर्मिनल,
 
- हजरत निजामुद्दीन,
 
- दिल्ली सराय रोहिल्ला और
 
- गाज़ियाबाद.
 









