बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

PM in Maharashtra: PM मोदी की महाराष्ट्र को सौगात, 15 हजार मजदूरों को सौंपी घर की चाबी

PM in Maharashtra: प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान महाराष्ट्र के सोलापुर में ‘अमृत 2.0’ योजना का उद्घाटन किया है। इस दौरान पीएम ने 8 योजनाओं का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान 15 हजार मजदूरों को घर की चाबी सौंपी। इस दौरान पीएम ने जनता से भी संवाद किया।

https://twitter.com/i/status/1748223340916195646

PM in Maharashtra: ‘एक लाख से ज्यादा परिवारों का हो रहा गृह प्रवेश’

महाराष्ट्र के सोलापुर में पीएम मोदी ने इस योजना का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनता को भी संबोधित किया। उन्होंने संवाद करते हुए कहा कि, ‘राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है। महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे।’

‘देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का हुआ लोकार्पण’

संबोधन में आगे पीएम ने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। मैं आज देखकर आया और मैंने सोचा काश, मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता।’

https://twitter.com/i/status/1748228934884606142

‘रामराज्य ने दी सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा’

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो और देश में ईमानदारी का राज हो। उन्होंने कहा कि ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओं के नारे लगे। लेकिन विपक्ष की सरकार में कभी गरीबी नहीं हटी।

https://twitter.com/i/status/1748231101066379758

ये भी पढ़ें- Bihar: ‘नीतीश को पलटने की आदत, इस बार भी पलटे तो हमें परेशानी नहीं’

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button