Advertisement

G20 बैठक के बीच भारत और इंडिया को लेकर फिर छिड़ा विवाद , AAP नेता राघव चड्ढा बोले..

Share
Advertisement

दिल्ली के प्रगति मैदान में 9-10 सितंबर के बीच G20 बैठक होने वाली है और इस बैठक के डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन से एक इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है। इस इन्विटेशन कार्ड पर इंडिया की जगह “भारत” लिखा हुआ है। इस बदलाव के संदर्भ में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने एक ट्वीट में साझा किया कि अगले बैठक में उन्होंने अपने गठबंधन का नाम “इंडिया” से “भारत” में बदलने का विचार रखा है और उन्होंने यह कहा कि भाजपा को देश के लिए एक नया नाम चुनने की आवश्यकता है।

Advertisement

इसके पहले राघव चड्ढा ने एक पोस्ट में यह बताया कि इंविटेशन कार्ड पर “प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया” की जगह “प्रेसीडेंट ऑफ भारत” लिखकर भाजपा ने एक नई बहस की शुरुआत की है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर यह कहा कि राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 डिनर के लिए इस इन्विटेशन को भेजा है, जिसमें भारत की जगह “भारत” लिखा गया है। उन्होंने इस मुद्दे को संविधान के अनुच्छेद 1 के साथ जोड़कर उठाया, जिसमें यह कहा गया है कि “इंडिया” जिसे हम “भारत” कहते हैं, वह राज्यों का एक संघ है, लेकिन अब इस संघ पर भी सवाल उठ रहा है।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को प्रमोट करते हुए बोले लालू, ‘इसे कहते हैं ईमानदार नेता’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *