Advertisement

Bengal: NIA ने TMC नेता को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामद हुआ था विस्फोटक

Share
Advertisement

बंगाल के बीरभूम जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक रखने के आरोप में NIA ने तृणमूल कांग्रेस के नेता इस्लाम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। वह बीरभूम के कुशमोर ब्लॉक 2 के सत्ताधारी खेमे का क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं। उनके परिवार का दावा है कि इस्लाम चौधरी निर्दोष है। तृणमूल कांग्रेस के नेता मनोज घोष के बाद इस्लाम चौधरी की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि अब तक इस मामले में कुल तीन लोग अरेस्ट हो चुके हैं।

Advertisement

28 जून की सुबह NIA अधिकारियों ने नलहाटी के बहादुरपुर में मनोज घोष की पत्थर खदान पर छापा मारा था। अधिकारियों ने वहां आठ से दस घंटे तक तलाशी ली थी। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, उस वक्त ऑफिस में मनोज घोष के मैनेजर पार्थ कुमार मंडल मौजूद थे।

पूछताछ के बाद उसे साथ ले जाकर खदान के पास एक सूने मकान में तलाश की गई थी। वहां से एक असलहा, कारतूस और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए थे। फिर दोबारा पंचायत चुनाव के दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

NIA सूत्रों की अगर माने तो, मनोज घोष से पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को बीरभूम के कुशमोर का इस्लाम चौधरी का नाम मिला। शुक्रवार तड़के एनआईए उनके घर पहुंची. इस्लाम चौधरी को पैकार थाने ले जाया गया और पूछताछ की गयी। फिर उन्हें गिरफ्तार कर कोलकाता ले जाया गया।

उनके पिता सनवर चौधरी का दावा है कि इस्लाम चौधरी कोई आपराधिक कृत्य नहीं किया है। इस्लाम की पत्नी परवीन बीबी पंचायत चुनाव में तृणमूल की उम्मीदवार थीं। वह निर्विरोध जीती है। आरोप है कि उनके पति को राजनीतिक कारणों से हिरासत में लिया गया है।

पंचायत चुनाव के तुरंत बाद विस्फोटक मामले में स्थानीय तृणमूल नेता की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस नेता के परिवार के एक सदस्य का कहना है कि काफी रात हो चुकी थी, खाना खाने के बाद तृणमूल नेता सोने चले गये थी। अचानक दरवाजे पर दस्तक हुई।

बता दें कि NIA पहले ही बीरभूम में अवैध विस्फोटकों का कारोबार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें नलहटी के पत्थर व्यापारी मनोज घोष भी शामिल हैं, जो तृणमूल कांग्रेस के ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर को मिला ममता का साथ, बंगाल की CM क्या बोलीं सबको सुरक्षा देने पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *