Delhi NCRबड़ी ख़बर

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कल से सभी स्कूल कर दिए जाएंगे बंद

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली में कल से सभी स्कूल बंद कर दिए जाएंगे।

बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण बढ़ रहा है जिस कारण से ये निर्णय लिया गया। अगले आदेश तक के लिए स्कूल बंद रखे जाएंगे।

प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट फिर सख्त

इससे पहले बताते चलें कि प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सख्त रुख दिखाया। कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार से पूछा कि जब राजधानी में प्रदूषण इस हद तक बढ़ चुका है, तो आखिर स्कूल क्यों खुले हैं?

दिल्ली सरकार से को कही थी ये बात

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान केंद्र और दिल्ली सरकार को वायु प्रदूषण रोकने के लिए 24 घंटे के अंदर योजना के साथ पेश होने के लिए कहा। कोर्ट ने कहा कि अगर यह दोनों सरकारें प्रदूषण रोकने में कोई कदम उठाने में चूकती हैं, तो हम इस बारे में आदेश देंगे।

इसके बाद दिल्ली सरकार ने फैसला लिया कि कल से दिल्ली में सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button