सीएम धामी का बड़ा ऐलान, ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन आइडल 12 का खिताब जीतने वाले पवनदीप राजन को काफी अच्छा उपहार दिया है। सीएम धामी ने पवनदीप राजन को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बना दिया है। साथ ही आपको बता दें कि 15 अगस्त को इंडियन आइडल के शानदार फिनाले में उन्हें 25 लाख रुपए की इनामी राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली थी और अब इसके बाद से ही उत्तराखंड सरकार ने भी पवनदीप राजन पर इनामों की बौछार कर दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की है। पवनदीप राजन ने सीएम आवाज पर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है। जिसके बाद उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया गया। सीएम के साथ उनकी फोटो भी काफी वायरल हो रही है।
इसी के साथ पवनदीप राजन के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। सीएम ने पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की घोषणा की। इंडियन आइडल में जीतकर राजन को विनर के तौर पर 25 लाख रुपये कैश प्राइज और मारुति स्विफ्ट कार मिली है। पवनदीप का जन्म 1996 को चंपावत जिले में हुआ है।