BHU : IIT कैंपस में छात्रा के कपड़े उतरवाने वाली जगह पर 2 दिन पहले एक और छात्रा के साथ हुई थी बदसलूकी

Share

BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) में 1 नवंबर को एक छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ मामले के बाद से कैम्पस की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे. इन सवालों का कोई जवाब मिलता उससे पहले एक और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. ये मामला भी BHU कैंपस से जुड़ा है.

इतना ही नहीं ये छेड़छाड़ की घटना भी उसी जगह हुई थी जहां 1 नवंबर की घटना हुई और छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया गया था. 1 नवंबर की रात को बुलेट से 3 बदमाश आए. बीटेक की छात्रा और उसके दोस्त को बंदूक दिखाकर अलग किया. फिर छात्रा के साथ बदसलूकी की, उसके कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाया. इस पूरी घटना के बाद 2500 छात्रों ने कैंपस में प्रदर्शन किया था. ये मामला शांत नहीं हुआ उससे पहले एक और छेड़छाड़ का मामला सामने आ गया. इससे कॉलेज प्रशासन पर कई सवाल उठने लगे हैं.

BHU : कैंपस में 30 अक्टूबर को भी एक छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़

दरअसल इस मामले से 2 दिन पहले 30 अक्टूबर को भी छेड़छाड़ की एक और घटना होने का दावा किया जा रहा है. छात्रा, प्राइवेसी के कारण चुप रही और उसने FIR दर्ज़ नहीं कराई. IIT-BHU स्टूडेंट पार्लियामेंट के मेंबर प्रणव ने बताया कि दोनों घटनाएं एक ही जगह की हैं। तब बदमाशों ने क्लासमेट के साथ जा रही एक छात्रा को जबरदस्ती छुआ था। प्रणव का कहना है कि कुछ संदिग्धों की पहचान हो चुकी है लेकिन इस मामले में पुलिस ने अब तक कुछ नहीं कहा है. भेलूपुर के ACP प्रवीण सिंह ने कहा कि संदिग्धों को कस्टडी में लेकर पूछताछ जारी है.

BHU कैंपस में हुई घटना से माहौल गरमाया

दोनों छात्रा के साथ हुए इस मामले से BHU में माहौल गरमाया हुआ है. छात्र लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मामले के बाद से बैठक पर बैठक होने लगी.

कॉलेज प्रशासन सहित PMO विभाग से लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने भी मामले पर संज्ञान लिया. कॉलेज कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने, पुलिस और गार्ड की तैनाती करने, बाउंड्रीवॉल बनवाने सहित कई सुझाव दिए गए. लेकिन विद्यार्थी कैंपस में बंटवारा नहीं सुरक्षा चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- BHU : IIT कैंपस में छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामला, PMO सहित CM योगी ने कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश