Punjabबड़ी ख़बर

“मान सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा बुजुर्गों के मसलों का होना चाहिए तुरंत समाधान”

CM Bhagwant Mann : मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जहां अन्य वर्गों के हितों की रक्षा और भलाई के लिए दिन-रात काम कर रही है, वहीं बुजुर्गों की भलाई हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है. यह बात सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कही है.

बुजुर्गों के लिए सरकार की पहलें

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज पंजाब भवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गृह एवं न्याय मामले विभाग, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, महानिदेशक पुलिस विभाग, कानूनी एवं विधायी मामले विभाग पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कहा कि बुजुर्ग हमारी कीमती धरोहर हैं और इन्हें मान-सम्मान और इनकी देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है.

बुजुर्ग एसोसिएशन ने डॉ. बलजीत कौर से कही ये बातें

बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर के समक्ष बुजुर्ग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी मांगें रखी गईं, जिनमें मुख्य मांगें जैसे कि वरिष्ठ नागरिकों की भलाई के लिए अलग निदेशालय बनाना, 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाए, बुजुर्ग नागरिकों के लिए हफ्ते में कम से कम मोबाइल वैनों के माध्यम से टेस्ट और दवाइयों का इंतजाम करना, पुलिस विभाग द्वारा बुजुर्ग समुदाय को सुरक्षा का माहौल प्रदान करना और पुलिस स्टेशनों में बुजुर्गों की समस्या के हल के लिए एक विशेष सेल बनाने की मांग के अलावा और कई मांगें रखी गईं.

उन्होंने बुजुर्ग एसोसिएशन की मांगों को बड़े ही ध्यान से सुना और अधिकारियों को हुक्म दिए कि बुजुर्गों की हर संभव मांग का तुरंत हल सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा बुजुर्गों की सुविधा के लिए वर्ष 2023 में “साडा बुजुर्ग साडा मान” मुहिम शुरू की गई थी, जिसके तहत 18900 बुजुर्गों का पंजीकरण हुआ और 9589 बुजुर्गों को नजर के चश्मे बांटे गए.

यह भी पढ़ें- PM Modi MP Visit: 31 मई को मध्य प्रदेश के दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, मोहन सरकार कर रही जोरों से तैयारियां

23 लाख लाभार्थियों के लिए 4100 करोड़ रुपये का बजट

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बुजुर्गों की भलाई के लिए हमारी सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 23 लाख लाभार्थियों के लिए 4100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया हुआ है. इसी तरह बुजुर्गों को कानूनी सहायता मुहैया करवाने के लिए जिला स्तर पर मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल और अपीलेट ट्रिब्यूनल की स्थापना हो चुकी है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि बुजुर्गों की भलाई के लिए जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को पालन-पोषण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है और कोई भी बुजुर्ग नागरिक अपनी प्रतिवेदन उप-मंडल मजिस्ट्रेट को दे सकता है।

बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए विशेष पहलें

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पंजाब के जिलों होशियारपुर और बरनाला में वृद्धाश्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा 19 वृद्धाश्रम गैर-सरकारी संस्थाओं के सहयोग से चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सहायता के लिए मुफ्त हेल्पलाइन नंबर 14567 की शुरुआत पहले ही की गई है और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन कार्ड भी जारी किए जाते हैं।

डॉ. बलजीत कौर ने की अपील

अंत में डॉ. बलजीत कौर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों और परिषद के सदस्यों से अपील की कि हम यह सुनिश्चित करें कि पंजाब के हर बुजुर्ग को सत्कार, सुविधा और सुरक्षा मिले. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार बुजुर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी तनदेही से निभा रही है और आगे भी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर बैठक में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष मुख्य सचिव राजी पी. श्रीवास्तव, निदेशक शेना अग्रवाल, संयुक्त सचिव आनंद सागर शर्मा, अतिरिक्त निदेशक चरणजीत सिंह मान के अलावा सीनियर सिटीजन काउंसिल के प्रतिनिधियों और बुजुर्ग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से भाग लिया है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने धान के सीजन के दौरान बिजली की निर्विघ्न आपूर्ति के लिए तैयारियां की पूरी

Related Articles

Back to top button