Bhadohi: भाजपा विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के भदोही में पूर्व मंत्री व औराई से भाजपा के विधायक दीनानाथ भास्कर को फोन पर गाली देने, जातिसूचक शब्दों के प्रयोग से अपमानित करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के ही महदेपुर, कैयरमऊ गांव के रहने वाले शख्स पर आरोप लगाते हुए औराई थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी व गाली गलौज करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।
भदोही जिले के औराई से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर को जान से मारने की धमकी दी गई है। दीनानाथ भास्कर ने विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले व्यक्ति पर मोबाइल पर गाली देने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
सोमवार की शाम विधायक ने औराई थाने में तहरीर देते हुए बताया कि “उनके मोबाइल फोन पर बिना किसी कारण एक व्यक्ति दिलीप दुबे पुत्र महेंद्र दुबे निवासी महदेपुर, कैयरमऊ थाना औराई जनपद भदोही द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व धमकी दी गई।” अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि “मामले की लिखित सूचना मिली है। सूचना का त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध धारा- 504, 506 भा0द0वि0 व 3(1) द, ध एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
(भदोही से रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: नल पर पानी पीने गए छात्र की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा