Bhadohi: कार की टक्कर से ऑटो सवार वृद्ध की मौत, नवजात समेत 6 घायल

Bhadohi: भदोही (Bhadohi) जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुखद सड़क दुर्घटना की ख़बर आई है। दरअसल, अमवां के पास कार और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो सवार 65 वर्षीय वृद्ध जाबीर की मौत हो गई। जबकि उसी आटो में सवार 06 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया है। उधर वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और धक्का मारने वाली कार को कब्जे में लिया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक भदोही के मैलौना सूफी नगर निवासी जाबिर अली (65) शनिवार की शाम अपनी बहु रुबीना को प्रसव के लिए लेकर माधोसिंह गए थे। प्रसव के उपरांत रविवार यानी (15 अक्टूबर) की सुबह ऑटो से वापस लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमवां के पास वाराणसी की ओर से आ रही आर्टिका कार ने आटो में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में ऑटो पर सवार जाबिर की जहां मौत हो गई, वहीं नवजात सहित छह लोग घायल हो गए।
घायलों के नाम
घायलो में आटो चालक अबरार पिंटू (25),प्रसूता रुबिना (24), सबिना (25),उजैन (4), मुमताज बेगम (55) घायल हो गईंl घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गयाl मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित कार व ऑटो के साथ शव को कब्जे में ले लिया हैl पुलिस धक्का मारने वाली कार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कौन था मृतक?
बता दें कि मृतक कालीन बुनाई कर परिजनों का करता था पालन पोषण बता दें कि कार ऑटो की टक्कर में एक कालीन बुनकर कर की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे गांव के लोगों ने बताया कि मृतक जाबिर गरीब था। वह किसी तरह कालीन बुनाई कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसके मौत के बाद अब परिजनों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
(भदोही से राम कृष्ण पांडे की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP News: ठाकुर समाज ने दिखाई अपनी ताकत, क्षत्रिय चेतना चिंतन बैठक में पहुंचे पूर्व विधायक संगीत सोम