Bhadohi: कोहरे व ठंड का प्रकोप, जीटी रोड पर पलटा ट्रक, कई ट्रेनें रद्द

Share

भदोही जिले में पिछले चार दिनों से ठंड में वृध्दि देखने को मिल रही है। दिन 11 बजे तक घने कोहरे की चादर जिला ढ़का नजर आ रहा है। कम विजिविलटी के चलते आज (बुधवार) सुबह गोपीगंज जीटी रोड पर एक ट्रक पलट गई। हालांकि संयोग अच्छा रहा कि घटना में कोई बड़ा नुकसान नही हुआ। वहीं कौलापुर गांव के सामने ट्रक के भिड़ंत में ट्रक का अगला चक्का निकाल कर बाहर हो गया। कोहरे के चलते वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। आम जनजीवन भी ठंड से खासा प्रभावित हुआ है। लोग 10 बजे तक घरों में दुबके हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं कोहरे ने जिले रेलवे यातायात पर गहरा असर डाला है। कई ट्रेनें जहां देरी से चल रही हैं वहीं कुछ गाड़ियों को रेलवे को निरस्त करना पड़ा है।

बच्चों, दिहाड़ी मजदूरों व मवेशियों के लिए ठंड बनी परेशानी का सबब

जिले में लगातार पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड ने आम जनजीवन पूरी तरह उलट पुलट कर रख दिया है। गलन भरी ठंड ने बच्चों व दिहाड़ी मजदूरों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। दैनिक कामगारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न होता दिख रहा है। जबकि ठंड में जो बच्चे अलसुबह उठकर बाहर निकलकर खेलते थे व 10-11 बजे तक घरों में दुबके नजर आ रहे हैं। और स्कूली बच्चे में खासे परेशान हो रहे हैं। वहीं बेतहाशा गलन व कोहरे भरी सर्द हवा ने मवेशियों का जीना मुहाल कर दिया है।

(भदोही से रामकृष्ण पांडे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: कुश्ती के अखाड़े में राहुल गांधी की एंट्री, बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से की मुलाकात