Uttar Pradesh

भदोही: हत्या की नीयत से वृद्ध के सिर पर हथौड़े से जानलेवा हमला, हालत नाजुक

यूपी: बीती रात भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के दरवांसी गांव निवासी 55 वर्षीय वृद्ध राजनाथ पाल को सोते समय अज्ञात हमलावर ने हत्या की नीयत से हथौड़े से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। संयोगवश परिजनों के जगने की आशंका में हमलावर भाग निकला। घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामला दर्ज करते हुए कोइरौना पुलिस घटना की छानबीन में गहनता से जुट गई है। फिलहाल जानलेवा हमले के पीछे के कारणों का पता नही लग सका है।

आंचल पाल, घायल की पुत्री

कोइरौना थानाध्यक्ष बृजेश मौर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीन-चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के छानबीन में फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली जा रही है।

रंजना पाल, घायल वृध्द की बहू

घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मकान के पास खून से सना हथौड़ा भी बरामद हुआ है। बता दें कि दरवांसी निवासी राजनाथ पाल बीती रात अपने पक्के कमरे के सामने बरामदे में टीनशेड के नीचे सोए थे। घर के अंदर राजनाथ की पत्नी चंद्रावती व छोटे पुत्र की बहू रंजना पाल 23 वर्ष एवं पौत्री आंचल पाल 15 वर्ष तथा 3 वर्षीय बच्ची घर में सो रहे थे। इसी दौरान हत्या के फिराक में वहां पहुंचा हमलावर सो रहे राजनाथ के सिर पर हथौड़े से पीटने लगा।

इसी दौरान सामने बंधीं भैंस चिल्लाने लगी। जिसपर घर में मौजूद परिजन उठ गए। आहट समझ हमलावर राजनाथ को अधमरे व गम्भीर हाल में छोड़कर भाग निकला। अवगत हो कि राजनाथ पाल के तीन पुत्र हैं। तीनों रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। पुलिस आरोपी व घटना के पीछे के कारणों की जानकारी हेतु गम्भीरता से छानबीन में जुटी हुई है।

रिपोर्ट: रामकृष्ण पाण्डेय (भदोही)

Related Articles

Back to top button