भदोही: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 19 भेड़ों की मौत, चराने निकला था भेड़ पालक

यूपी के भदोही से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बुधवार शाम करीब 4.30 बजे बारिस और बादलों के तड़क-गरज के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक स्थान पर खड़ी 19 भेड़ों की झुलसकर मौत हो गई। बता दें कि कोइरौना थाना क्षेत्र के डगडगपुर गांव का भेड़ पालक भेड़ों को चराने बगल के गांव सूर्यभानपुर की ओर गया हुआ था। तभी इस तरह का हादसा हो गया। पुलिस, राजस्व व पशुविभाग घटना की जांच व कार्रवाई में जुट गया है। वहीं भेड़ पालक के घर लोगों का रोरोकर बुरा हाल है।
भदोही जिले के कोइरौना थाना इलाके में बुधवार की शाम करीब 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। बारिस और बादलों के भयंकर तड़क-गरज के बीच सूर्यभानपुर जोगापुर गांव में अचानक कड़कड़ाती आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चपेट में आकर 19 भेंड़ों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार डगडगपुर गांव निवासी साधू पाल और रवि पाल प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी अपने करीब 70 अदद भेड़ों को चराने बगल के गांव जोगापुर सूर्यभानपुर के सिवान में गये हुए थे। इसी दौरान अपराह्न बाद करीब साढ़े 3 बजे अचानक तेज बरसात होने लगी। भेड़पालक भेड़ों को एक बगीचे में पेड़ की छाया में ले गए तथा खुद साधू पाल और उनका नाती रवि बगल स्थित एक दालान के अंदर चले गए।
इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली भेंड़ो के ऊपर गिर पड़ी। जिससे झुलस जाने से 19 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कोइरौना पुलिस व लेखपाल और पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गए। उधर दैवीय आपदा से साधू पाल के घर लोगों का रोरोकर बुरा हाल हो गया है। बताते हैं कि भेड़ पालन के सहारे ही पालक के घर की आजीविका चलती थी।