राहुल गांधी की ED के सामने पेशी, दिल्ली में कहीं लगेगा जाम, तो कहीं होगें रास्ते बंद, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस (Delhi Traffic Updates) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है। वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक देशभर में प्रदर्शन करके इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने दिल्ली में प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है। आज इस स्थिति में राजधानी दिल्ली में आज दोपहर तक भारी ट्रैफिक जाम रहने की आशंका है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। कुछ रास्तों को बंद भी किया गया है।
आज दोपहर तक दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम रहने की आशंका
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि (Delhi Traffic Updates) सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन की तरफ से ना जाया जाए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर नहीं जाएं।
दिल्ली में कई रास्ते बंद
साथ ही दिल्ली पुलिस की (Delhi Traffic Updates) तरफ से कहा गया है कि भारी पुलिस व्यवस्था की वजह से वहां से जाना मुमकिन नहीं होगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि विशेष यातायात व्यवस्था की वजह से नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
Read Also:- नेशनल हेरल्ड केस: आज ईडी दफ्तर में राहुल गांधी की पेशी, कांग्रेस करेगी सत्याग्रह मार्च
कांग्रेस की बड़े स्तर पर दिल्ली में प्रदर्शन करने की योजना
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi ED News) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे। इस दिन कांग्रेस बड़े स्तर पर दिल्ली में प्रदर्शन करने की योजना बना रही थी। कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय से ईडी ऑफिस तक रैली निकालने की अनुमति मांगी थी। लेकिन दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के मुताबिक उन्हें अनुमति नहीं दी गई है।
राहुल गांधी राम, सत्ता में जो बैठे हैं वो रावण
ED के समक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ED News) की पेश होने के मामले पर एक कांग्रेस समर्थक ने कहा कि हम उनके लिए संघर्ष करते रहेंगे जब तक कि वे ED कार्यालय से बाहर नहीं निकलते हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की आज ईडी के समक्ष पेशी होनी है उससे पहले कांग्रेस समर्थक मान सिंह रोड पर प्रदर्शन करते दिखे। प्रदर्शन के बीच कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया गया। समर्थक ने कहा जो सत्ता में जो बैठे हैं वो रावण हैं, हम बता दें कि राहुल गांधी राम हैं।