Beating Retreat Ceremony: गणतंत्र दिवस समारोह का समापन, विजय चौक पर भव्य शो का आयोजन

Share

हर साल गणतंत्र दिवस समारोह को Beating Retreat Ceremony के साथ समाप्त किया जाता है. 29 जनवरी को दिल्ली की विजय चौक पर इस खास बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाता है. तीनों सेनाएं रहती हैं, पुलिस बल के स्पेशल बैंड आते हैं और एक भव्य समारोह देखने को मिलता है. आज भी 5.15 पर ये कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे. करीब एक घंटे तक ये कार्यक्रम चला है.

10 मिनट का रखा गया ड्रोन शो

आपको बता दे इस बार बीटिंग रिट्रीट इसलिए भी खास रहा है क्योंकि कार्यक्रम के दौरान 10 मिनट का ड्रोन शो रखा गया. दस मिनट तक चलने वाला यह ड्रोन पूरी बीटिंग रिट्रीट का हाईलाइट रहा है. करीब 1000 ड्रोन से आसमान को जगमग किया. चीन-ब्रिटेन और रूस के बाद भारत चौथा देश रहा जहां पर  इतने बड़े स्केल पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया.

समापन कार्यक्रम में बजाई 26 धुनें

इस समापन कार्यक्रम में कुल 26 धुनें बजाई गई. भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने अलग-अलग धुन बजाकर सभी का दिल जीत लिया. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 1952 के दशक में बीटिंग रिट्रीट की शुरुआत हुई थी. तब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट ने सेनाओं के बैंड्स के डिस्प्लेस के साथ इस सेरेमनी को पूरा किया था. इस समारोह में राष्ट्रपति मुख्य अतिथि रहते हैं. बीटिंग रिट्रीट की ये परंपरा ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में है.