Car को करते है Overload , तो हो जाइए सावधान ?

Car overload
Share

Car में travelling करते समय अपनी कार में जरूरत से ज्यादा सामान डालते है तो ऐसा न करें इस से आप की कार के इंजन को भारी नुकसान हो सकता है और फिर इंजन की Repairing में भी ज्यादा खर्चा आता है. तो हम आप को आज कुछ बाते बताते है जिन की मदद से आप अपनी Car  की उम्र को बढ़ा सकते है। आइए जानते हैं।

Car overload  करने से होने वाले नुकसान

इंजन

गाड़ी overload करने के बाद सफर करने से इंजन पर सबसे ज्यादा बुरा असर होता है। चाहें गाड़ी का इंजन कितना भी बड़ा क्यों न हो गाड़ी overload  करने से इंजन के पार्ट्स जल्दी  खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है और लंबे समय तक ऐसा करने के कारण इंजन सीज भी हो सकता है।

माइलेज में आती है कमी

Overload  करने से भी इसकी माइलेज में धीरे-धीरे कमी आ जाती है. इसे बहुत कम लोग समझ पाते हैं. इसके अलावा हैंडलिंग में भी दिक्कत आती है. कुछ लोग आगे की सीट पर 1 की जगह 2 लोगों को बैठा लेते हैं. इसके बाद गियर लगाने में उन्हें परेशानी होती है. समय पर गियर नहीं बदल पाने पर दुर्घटना होने का भी खतरा होता है

ब्रेकिंग में होती है खराबी

ब्रेकिंग में खराबी आने की सब से बड़ी वजह overloading  को भी माना जाता है overloading करने से ब्रेकिंग सिस्टतम पर भी ज्यादा प्रैशर पड़ता है और इससे ब्रेक ज्यादा जल्दी खराब हो जाते हैं।

ये भी पढे़ं-Car धोते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप