बस्ती: चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दिया था लूट की घटना को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के बस्ती जिले में 11 सितंबर को दिनदहाड़े हुए लूट की घटना से पूरे बस्ती शहर में सनसनी फैल गई थी। पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे। मौके पर पहुंचे एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने सीसीटीवी के माध्यम से घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमें लगाई थी। आज थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम व SOG टीम के संयुक्त कार्यवाही में लूट के 09 पीली धातु के गहने, 12250 रुपए नगद, दो अदद मोबाइल फोन व घटना प्रयुक्त किए गए लोहे का सब्बल के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पुत्र छिनमिन निवासी ग्राम महरीपुर थाना नगर जनपद बस्ती और राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम करमा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती से गिरफ्तार हुए। घटना को अंजाम देने वाले दोनों शातिर अपराधियों का पुराना अपराधी इतिहास रहा है। अभियुक्त रामदेव यादव के ऊपर पहले से ही 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, दूसरा अभियुक्त राजेश उर्फ राजू के ऊपर एक दर्जन संगीन अपराध के मुकदमें दर्ज हैं।
आपको बताते चलें कि 11 सितंबर को थाना कोतवाली पर सुरेन्द्र मोहन वर्मा पुत्र स्व0 हरीशचन्द्र वर्मा निवासी रौता थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी वकालत करता है। आज समय करीब 10.30 बजे कचहरी चले जाने के बाद उनकी पत्नी घर पर अकेली थी कि दोपहर 2 बजे दिन में दो लड़के मुंह पर कपड़ा बांध कर घर में घुस कर मेरी पत्नी के पेट में चाकू से वार किया। मुंह पर रॉड से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद कान से बाली व पैर से बिछिया निकालकर पत्नी को बांधकर बाथरुम में बन्द कर घर के आलामारी व बक्सा से करीब 60,000 रुपये व जेवरात लेकर भाग गए।