बस्ती: गोली चलने से गूंजा ब्लॉक परिसर, मची भगदड़

Share

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित परसरामपुर ब्लॉक में दोपहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब अचानक गोली चलने की आवाज से चारों तरफ भगदड़ मच गई।

कई दिनों से चल रही प्रधान और सचिव के बीच तनातनी आज काफी बढ़ गई। जिससे अंजाम गोली चलने तक पहुंच गई।

मामला दोपहर परसरामपुर ब्लाक परिसर का है। जहां ग्राम पंचायत सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ अपने कक्ष में बैठे थे। उसी समय ग्राम पंचायत करनपुर के प्रधान राजेश वर्मा अपने कुछ साथियों के के साथ पहुंचे। ग्राम पंचायत के कार्यों को लेकर बातचीत शुरू हुई लेकिन बातचीत होते होते हाथापाई और मारपीट में तब्दील हो गई। ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठे दूसरे सचिव ऋतुराज पांडेय ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी गोली की आवाज सुनते ही पूरे ब्लॉक परिसर में भगदड़ मच गई।

हालांकि गोली से कोई हताहत नहीं हुआ!

सूचना पाकर मौके पर पहुंची परसरामपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए जांच करना शुरू किया। मौके पर उपजिलाधिकारी हरैया गुलाब चंद्र और क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय भी पहुंचे।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के हिसाब से मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ फायरिंग कर वृद्ध को उतारा मौत के घाट, बेटा घायल