Uttar Pradesh

Bastee: 2 लाख 11 हजार हनुमान चालीसा का वितरण, नंगे पैर घर-घर पहुंचने का कार्य कर रहे हैं- समाजसेवी

आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरे देश में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विहिप तथा भाजपा के लोग अक्षत और पत्रक बांटकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में समाजसेवी संतोष वर्मा हनुमान चालीसा की पुस्तक बांटकर लोगों को अयोध्या चलने तथा प्राण-प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाने हवन पूजन अर्चन करने का अनुरोध कर रहे हैं।

समाज सेवी संतोष वर्मा ने बताया कि पूरे जनपद में 2 लाख 11 हजार हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण हमारे द्वारा कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक घरों में हनुमान चालीसा की पुस्तक पहुंचे। इसके लिए प्रतिदिन स्वयं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से लेकर शाम तक हर घर में पुस्तक का वितरण किया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि 22 जनवरी को घर-घर दीपक जलाएं हनुमान चालीसा का पाठ करें और इस दिन को पर्व की तरह मनाऐ। उन्होंने कहा कि राम काज किन्हें विना मोहि कहां विश्राम। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी रामभक्त इस महान कार्य में सहभागी बनकर पुण्य का भागी बनें।

(बस्ती से पवन वर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Kannauj: अयोध्या में होने वाली प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट

Related Articles

Back to top button