Bareilly: दहेज के दानवों ने मांग पूरी न करने पर युवती को जलाया जिंदा, मची सनसनी

Share

उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में थाना देवरनिया क्षेत्र के गुना रोड स्थित ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर विवाहिता को जिंदा जलाने का आरोप है। सुरमीन नाम की युवती की शादी 15 जून 2020 को आरिफ नाम के युवक के साथ हुई थी अब ससुरालीजनों द्वारा एक बुलेट मोटरसाइकिल घर में फर्श और फर्नीचर लगवाने की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न करने पर विवाहिता को जिंदा जलाया है।

आपको बताते चलें महिला लगभग 70 प्रतिशत जल गई जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत गंभीर देखते हुए महिला को दिल्ली रेफर किया गया है जहां महिला का उपचार चल रहा है। लडकी पक्ष की तहरीर पर ससुराली जनों के 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है।

वही पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली में पुलिस की टीम रवाना कर दी है। पूरे मामले में बरेली के एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना देवरनिया क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है वहीं महिला को भी जलाया गया इस मामले में जांच की जा रही है। जबकि परिवार के 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वहीं दो लोगों को हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है।

(बरेली से रूपेंद्र कुमार की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: Amethi: मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की सीएमओ बनीं छात्रा सताक्षी सिंह