Bareilly: वेतन लेने गए युवक को डेयरी मालिक ने पीटा, 11 दिन बाद तोड़ा दम

यूपी के बरेली(Bareilly) जनपद के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के अखा ग्राम के रहने वाले दीपक यादव क्योंना शादी पुर थाना गौटिया में अनीश की डेयरी पर काम करता था और दीपक के 3 महीने का वेतन बकाया था। दीपक अपना वेतन मांगने जब अनीस के पास 23 मार्च को गया तो अनीस ने गाली-गलौज करते हुए दीपक को बुरी तरह लाठी-डंडों से मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में जब दीपक घर पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार वालों ने उसे बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Mumbai: रामनवमी हिंसा के संबंध में 300 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज, 20 गिरफ्तार