Uttar Pradesh

Bareilly: बिजनेस न सर्विस, झूठे मौलाना तौकीर कैसे फाइनेंस करवाते हैं दंगा, ईडी करे जांच, सोशल मीडिया पर निदा खान ने किया खुलासा

Bareilly: 2010 के दंगे के मुख्य मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा के कोर्ट से भगोड़ा घोषित होने के बाद अब सोशल मीडिया पर वार तेज हो गया है. दरगाह आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान ने मौलाना तौकीर के खिलाफ ईडी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके ससुर मौलाना तौकीर सर्विस न बिजनेस करते हैं तो कहां से दंगा फाइनेंस करवाते हैं और इतनी आलीशान जिन्दगी कैसे जी रहे हैं. आखिरकार उनके पास पैसा कहां से आ रहा है.

Bareilly: अपने घर का मसला तो निपटा नहीं पाये मौलाना, बड़ी बड़ी बातें करते हैं

तीन तलाक पीड़िताओं के हक की आवाज को बुलंद करने वाली निदा खान ने मौलाना तौकीर को लेकर फेसबुक पर पिछले दिनों भी कमेंटबाजी की थी। निदा ने मौलाना तौकीर को लेकर कहा था कि यह अभिनेता नहीं तो क्या हैं। धरना प्रदर्शन के लिए कभी तबीयत खराब नहीं हुई। दंगे मामले में कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश से तबीयत बिगड़ गई। यही असल जिंदगी के अभिनेता हैं। इस बार फिर से निदा ने फेसबुक पर मौलाना तौकीर का फोटो के साथ कमेंट किया है। निदा ने लिखा है कि कोर्ट ने मौलाना को भगोड़ा घोषित कर दिया है, लेकिन मौलाना तौकीर का अपना कानून है। हक जैसे बड़े शब्द इनके छोटे और झूठे मुंह से अच्छे नहीं लगते हैं। यह इतने हक वाले होते तो इनके घर की बहू अपने मायके में नहीं होती। अपने घर का मामला तो निपटा नहीं पाए, बड़ी बड़ी बातें करते हैं

Bareilly: कोर्ट ने मौलाना को किया भगोड़ा घोषित

आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां अभी तक भाजपा के कुछ नेताओं और पुलिस प्रशासन के फिक्स मैच पर बल्लेबाजी करते रहे हैं। यही वजह है कि मौलाना ने एक साल में छह बार प्रदर्शन कर अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे और अराजकता का माहौल पैदा किया। लेकिन इस बार कोर्ट से ऐसा पेंच फंस गया है कि वह मौलाना के न निगलते बन रहा है और न ही उगलते। हाईकोर्ट से राहत न मिलने पर मौलाना 27 मार्च और फिर एक अप्रैल कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। दंगा प्रकरण की सुनवाई करते हुए जिला जज की कोर्ट ने मौलाना को भगोड़ा घोषित करते हुए आठ अप्रैल को पुलिस को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया था। धारा 82 के तहत कोर्ट ने लिखित आदेश जारी किया है.

दूसरे तरफ मौलाना तौकीर ने एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने बताया वह भगोड़ा नहीं है और गिरफ्तारी देने से भी नहीं डरते हैं। अब देखना है कि मौलाना कौन सा सुरक्षा कवच लेकर आठ अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होंगे। क्योंकि मौलाना के आते ही उनका जेल जाना करीब करीब तय है.

रिपोर्ट- रुपेन्द्र कुमार, बरेली

ये भी पढ़ें- Sonbhadra: नशे में धुत युवक ने मां को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button