Advertisement

Sonbhadra: नशे में धुत युवक ने मां को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

Sonbhadra: नशे में धुत युवक ने मां को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

Share
Advertisement

Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र जिले स्थित ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली स्टेशन के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब नशे में धुत एक युवक द्वारा अपनी मां को पत्थर से कुचकर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं घटना की जानकारी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया.

Advertisement

मौके से फरार हुआ आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली स्टेशन के पास रह रही महिला को नशे का आदि उसके पुत्र द्वारा की बेरहमी से मारकर हत्या कर दी गई. बताया गया की आरोपी युवक नशे का पहले से ही आदि था, जिसके द्वारा बीती रात्रि भी अपनी मां के साथ मारपीट की गई थी तो, वहीं आज सुबह तकरीबन 9 बजे फिर से वह काल बनकर अपनी मां पर टूट पड़ा और पत्थर से कुचकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पाते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए.

Sonbhadra: मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले में ओबरा सीओ चारु द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की ओबरा बिल्ली स्टेशन के पास 54 वर्षीय अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ.  मौके पर पहुंच कर मिली जानकारी में मालूम हुआ कि मृतिका का पुत्र खेडू नशा करने का आदि था. उसी बात को लेकर उसके मार पीट की थी जो की गुस्से में आकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. मृतिका महिला झारखंड की रहने वाली है. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट- सतेंद्र मिश्रा, सोनभद्र

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मतदान के 48 घंटे पहले से समाप्ति तक ड्राई डे घोषित, अधिसूचना जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें