Barabanki: ढह गई तीन मंजिला इमारत, नीचे दबे 14 लोग

Uttar Pradesh: बाराबंकी से एक सनसनी वारदात सामने आई है। जहां एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। जिसमे इमारत के अंदर मौजूद लगभग 14 लोग इमारत के मलबे में दब गए।
यह है पूरा मामला
मामला जनपद के फतेहपुर तहसील का है, जहां पर सुबह के लगभग 3 बजे एक 3 मंजिला इमारत अचानक ढह गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इमारत के अंदर मलबे में लगभग 14 लोगों के दबने की सूचना थी। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
जिसके बाद राहत एवम बचाव कार्य टीम मौके पर पहुंची और लगभग 12 लोगो को रेस्क्यू के दौरान बचाया और बाहर निकाला गया। जिसमे जिला अस्पताल भेजने के बाद 2 लोगो को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि 8 लोगो को लखनऊ रेफर किया गया।अभी तक रेस्क्यू जारी है और एक शव और बरामद किया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।
(बारावंकी से आलोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अंसारी पर मुसीबत भारी, मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ की तैयारी