
भारत और श्रीलंका Ind Vs SL के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में ऋषभ पंत Rishabh Pant ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया की दूसरी पारी में जब बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, तब पंत ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी जड़ दी. ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर-कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है.
28 गेंदों में पंत ने ठोकी फिफ्टी
आपको बता दे कि, ऋषभ पंत ने सिर्फ 28 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस दौरान पंत ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 170 से ऊपर का रहा, मानो वो कोई टी-20 मैच खेल रहे हो.
अगर ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ फिफ्टी जड़ने की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक के नाम है, जिन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 21 बॉल में फिफ्टी जड़ दी थी. वहीं, ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पंत ने इसी पारी में अपने 200 टेस्ट चौके भी पूरे कर लिए.
भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी…
ऋषभ पंत- 28 बॉल, बनाम श्रीलंका, 2022
पूर्व कप्तान कपिल देव- 30 बॉल, बनाम पाकिस्तान 1982
शार्दुल ठाकुर- 31 बॉल, बनाम इंग्लैंड 2021
वीरेंद्र सहवाग- 32 बॉल, बनाम इंग्लैंड 2008