बलरामपुर: पुलिस ने किया बाइक चोरी के अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा, पढ़ें पूरा मामला

Share

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की एसओजी और नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानों से बाइक चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद की है। बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था।

पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में लगी हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग चोरी की मोटरसाइकिल पर बैठकर नहर बालागंज बांध से होते हुए तुलसीपुर रोड की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और तुलसीपुर रोड पर मेवालाल तालाब के पास बांध पर जा पहुंची। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार तीनों को रोक कर पूछताछ की गई और मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो नहीं दिखा सके।

पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों पर छिपा कर रखी गई चार अन्य चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की गई। पुलिस ने गिरोह के मुखिया मोहित पुत्र राम मूरत निवासी ग्राम ठाकुरगंज खरगूपुर गोंडा सहित गिरोह के 6 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है।