Balrampur: देवी पाटन मंदिर में CM योगी ने किए दर्शन-पूजन, स्कूली बच्चों से मिले, बांटी टॉफी-चॉकलेट

Balrampur: देवी पाटन मंदिर में CM योगी ने किए दर्शन-पूजन, स्कूली बच्चों से मिले, बांटी टॉफी-चॉकलेट
Balrampur: दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे दिन सुबह सुबह 51 शक्तिपीठों में से एक देवी पाटन मंदिर में दर्शन पूजन किया.
मंदिर में निर्माणधीन कार्यों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवारो को बलरामपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक देवी पाटन मंदिर में दर्शन पूजन किया. मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंदिर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया.

Balrampur: अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण किया. गौशाला में गौ-सेवा की और श्री मां पाटेश्वरी सेवाश्रम चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

इसके बाद मुख्यमंत्री भवनियापुर स्थित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूली बच्चों संग कुछ देर व्यतीत किया. सीएम योगी ने बच्चों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री को देख बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सीएम योगी ने बच्चों को टॉफियां और चॉकलेट भी बांटी. इसके बाद वह मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हो गये.
ये भी पढ़ें- UP: ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के 13 ठिकानों पर मारी रेड, 50 करोड़ की संपत्ति जब्त
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए