Bakrid 2022: आज देशभर में मनाई जा रही है बकरीद, लोगों ने गले मिलकर दी एक-दूसरे को मुबारकबाद

Bakrid 2022: आज देशभर में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। दिल्ली की जामा मस्जिद में बकरीद पर लोगों ने नमाज अदा की और खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी। जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम समाज के घरों में पर्व को लेकर खासा देखने को मिल रहा है।
आज देशभर में मनाई जा रही है बकरीद
दिल्ली में ईद उल-अज़हा के मौके पर लोगों ने मरकज़ जमात-ए-इस्लामी हिंद शाहीन बाग में नमाज अदा की। ईद उल-अज़हा के अवसर पर लोग जामा मस्जिद पर नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए। साथ ही ईद उल-अज़हा के अवसर पर लोगों ने जामा मस्जिद पर नमाज अदा की।
पीएम मोदी ने दी मुबारकबाद
बकरीद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को मुबारकबाद दी है। पीएम ने ट्वीट किया- ईद मुबारक ईद-उल-अजहा की बधाई। यह त्योहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।