मृणाल संग डेटिंग रूमर्स पर Badshah ने तोड़ी चुप्पी कहा – जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं है.

Badshah On Dating Rumors With Mrunal Thakur : क्या फेमस रैपर बादशाह और मृणाल गुपचुप एक दूसरे को डेट कर रहे है। ऐसी तमाम ख़बरें मीडिया में छाई हुई है। दरअसल, बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा सेट्टी ने अपने घर पर दिवाली पार्टी दी थी। जिसमें कई बड़े फिल्मी सितारें शिरकत हुए। इसी पार्टी में रैपर बादशाह और एक्ट्रेस मृणाल पहुचें थे। बादशाह पार्टी में मृणाल के साथ शामिल हुए थें। फिर क्या था पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद से दोनों के बीच अफेयर की ख़बरें तेज हो गई।
बादशाह ने दिया करारा जवाब
फाइनली बादशाह ने मृणाल के संग अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए लोगों को करारा जबाव दिया है। साथ ही उन लोगों का भी मुंह बंद किया है जो सोशल मीडिया पर उनके बारे में उलटा लिख रहे थे। बता दें कि बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर पर एक स्टेटमेंट जारी की है और क्लियर किया है कि वह मृणाल को डेट नहीं कर रहे हैं. हालांकि रैपर ने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया है लेकिन कहा है कि इंटरनेट पर यह सब गलत चल रहा है. बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “डियर इंटरनेट, आपको एक बार फिर निराश करने के लिए खेद है लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं है.” इस बीच, मृणाल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
मृणाल ने क्या कहा
वहीं इन ख़बरों को लेकर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इनकी र्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पिप्पा में नजर आई हैं. बता दें कि फिल्म पिप्पा को काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/state/other-states/chhath-festival-is-celebrated-not-only-in-bihar-but-also-in-these-states/