Azamgarh: आज जनपद में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन

Azamgarh: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज रविवार को जनपद आजमगढ़ में आगमन होगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. मुख्यमंत्री मंदुरी हवाई अड्डा के साथ ही महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे।
Azamgarh: आज़मगढ़ (Azamgarh) जिले में मंदुरी हवाई अड्डा से दो मार्च को उड़ान शुरू होने वाली थी. लेकिन किन्हीं कारणों से उड़ान टल गई। वहीं जिले में जहानागंज के आजमबांध में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का भी निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है,काफी कार्य पूर्ण हो चुके है। हवाई अड्डा व विश्वविद्यालय का लोकार्पण कभी भी हो सकता है जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज रविवार को 3 बजकर 25 मिनट पर जनपद के एयरपोर्ट पर आगमन हो रहा है और 4 बजकर 40 मिनट पर महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी से प्रस्थान है,इस बीच मुख्यमंत्री 45 मिनट एयरपोर्ट पर निरीक्षण कर यूनिवर्सिटी के लिए 4.10 पर प्रस्थान कर 4.20 पर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और वहां 20 मिनट रुककर 4.40 पर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Azamgarh: मुख्यमंत्री का जिले के दौरे को लेकर इन दोनों स्थानों पर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि चंद दिनों में ही प्रधानमंत्री का भी जनपद में कार्यक्रम लग सकता है और उनके द्वारा विश्वविद्यालय व मंदुरी हवाई अड्डे का लोकार्पण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री के जनपद आगमन को देखते हुए प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में प्रशासनिक अमला जुट गया है और तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।
(आजमगढ़ से स्पर्श सिंह की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Hamirpur: परिजनों ने किया रील मानने से माना तो नाबालिक लड़कियों ने छोड़ दिया घर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर